बिहार में साइबर अपराधियों ने कृषि मंत्री के नाम पर बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पटना। साइबर क्राइम रोकने बिहार पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। कई ऐसे बड़े मामले हैं जिससे कि पूरी की पूरी सरकार ही हिल गई। बिहार के बड़े अधिकारियों के बाद अब साइबर अपराधियों के निशाने पर विधायक और मंत्री हैं। बता दे की अपराधियों ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के नाम पर एक व्हाट्सएप प्रोफाइल बना दिया और इस व्हाट्सएप के जरिए विभाग के अधिकारियों और अन्य लोगों को मैसेज भेजा जाने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के आप सचिव राजीव रंजन ने इसकी सूचना अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई को दी। उन्होंने बताया कि एक व्हाट्सएप प्रोफाइल में कृषि मंत्री की तस्वीर लगाकर कृषि विभाग के अधिकारियों और अन्य लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है। वही साइबर अपराधियों के द्वारा इस तरीके के वारदात को अंजाम देने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई विधायक सांसद और अधिकारी साइबर अपराधियों के शिकार हो चुके हैं। सायबर अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए बड़े ही शातिर आना तरीके से सोशल मीडिया को हथियार बना रहे हैं।

About Post Author