PATNA : जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए शुरू हुई ‘आप की रसोई’

पटना। लॉकडाउन का सबसे अधिक असर गरीबों और बेसहारों पर पड़ा है। आटो चालक, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा-ठेला चलाने वाले लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है। ऐसे में पटना के युवा उनकी मदद के लिए आगे आकर ‘आप की रसोई’ शुरू किया है।
आप की रसोई के सदस्य सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पटना में लॉकडाउन है। जिसके कारण रोज कमाने-खाने वाले लोग बड़ी संख्या में प्रभावित हुए हैं। उनकी जीविका छीन गई है। खाने का संकट हो गया है। कहा कि कम्युनिटी किचन आपसी सहयोग एवं सभ्यभ्रांत लोगों के दिए कच्चा अनाज, तेल, आलू, प्याज, नगद दान से चल रहा है।
आप नेता बबलू प्रकाश ने बताया कि आप की रसोई का आज दूसरा दिन है। पहला दिन पूड़ी सब्जी बनाया गया था और आज छोला-चावल बनाकर उसे पैकेट में बंद करके मछुआटोली पुलिस चेक पोस्ट पर पहुंचाया गया। जहां तैनात अधिकारी पैकेट बंद खाना को गरीबों के बीच बांटते हैं। इस कार्य में सतीश कुमार, कुणाल कुमार, सतीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रवि बॉक्सर, विक्की कुमार, पप्पू कुमार, विक्की रॉय, ओम प्रकाश दिन रात लगे हैं।

About Post Author

You may have missed