AAP का आरोप : रैन बसेरा पर ठेकेदार और कर्मचारियों का कब्जा, गरीब फुटपाथ पर रहने को मजबूर

bablu prakash (AAP)

पटना। पटना जिला प्रशासन लॉकडाउन में जहां रैन बसेरों में गरीबों को सुरक्षित रखने एवं भोजन कराने में सक्रिय दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ के पास बने रैनबसेरा पर निगम के ठेकेदार और कर्मचारियों ने अपना ताला लगा कब्जा जमा रखा है। ऐसा ही एक मामला पटना के बांकीपुर अंचल पीरबहोर थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ के पास बने रैन बसेरा का है। जहां गरीबों को रैन बसेरा में होना चाहिए था, वहां निगम के कर्मचारी व ठेकेदार ने सीमेंट, चूना, पीपीसी पाईप रख कर ताला लगा दिया है और स्थानीय निगम प्रशासन मूकदर्शक बनह हुई है।
आप के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश एवं कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा ने बताया कि 2017 में 350वां प्रकाशपर्व के दौरान पटना में कई जगहों पर हाईटेक रैन बसेरा बनाए गए थे, जहां आश्रय विहीन लोगों को ठहरने की बेहतरीन फैसलिटी थी।
बबलू ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इस रैन बसेरा को अतिक्रमणकारियों के चुंगल से मुक्त कराएं और इस लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों के रहने की समुचित व्यवस्था की जाए।

About Post Author

You may have missed