November 20, 2025

संपतचक में पानी भरे गड्ढे से अज्ञात लाश की हुयी पहचान बरामद

रामकृष्णा नगर मे सोमवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था

फुलवारी शरीफ । पुलिस ने संपतचक के कछुआरा उदैनी रोड के बधार में सोमवार की देर रात पानी भरे गड्ढे में करीब पैंतीस वर्षीय युवक की लाश बरामद किया था जिसकी पहचान रामकृष्णा नगर थाने के जगनपुरा के रहने वाले संतोष रजक के रूप मे हुयी थी । इस संबध में आर के नगर के दरोगा राजेश कुमार सिहं ने बताया कि मृतक की पत्नी कंचन देवी ने लाश की पहचान की है। संतोष रजक की गुमशुदगी का मामला दर्ज था। वैसे मतृक के शरीर मे पर कोई चोट के निशान नही है। शव को देख कर प्रतीत होता है डूब कर मौत हुयी है। पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता चलेगा।

You may have missed