PATNA : मोगलपुरा पंचायत के 11 वार्डों में अब तक नहीं पहुंचा है नल का जल, मुखिया ने लिखा है सीएम को पत्र
बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर प्रखंड के एक मुखिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय की पोल खोलकर रख दिया है। जहां एक ओर विभाग बिहार में सात निश्चय के सफल क्रियान्वयन का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर पटना जिला के मोगलपुरा पंचायत के मुखिया प्रेम प्रकाश ने कहा है कि नल-जल में बरती जा रही विभागीय उदासीनता के कारण पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं।
मुखिया ने बताया कि सीएम नीतीश की सात निश्चय को धरातल पर उतारने के लिए पंचायत के हर वार्ड में सड़क-नाली का निर्माण कराया गया है। ढ़क्कनयुक्त नाली के निर्माण से वार्डों के लोगों को गंदगी और मच्छरों से निजात दिलाने की पूरी कोशिश की गई है। उक्त कार्यों को वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा कराया गया है। हमारी निगरानी में वार्डों को पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जारी है।
इस दौरान मुखिया ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि पंचायत के 12 वार्डों में से मात्र एक वार्ड में समिति द्वारा लोगों के घरों तक नल-जल का पानी पहुंचाने का कार्य हुआ है, जबकि अन्य वार्डों में पीएचईडी विभाग द्वारा नल-जल योजना का कार्य कराया जा रहा है, जो अब तक अधूरी है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार द्वारा चापाकलों को बंद करा दिया है, वहीं दूसरी ओर नल-जल का पानी घरों तक नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भारी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में खासा आक्रोश है।
मुखिया प्रेम प्रकाश ने बताया कि नल-जल में बरती जा रही विभागीय उदासीनता को लेकर उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री, डीडीसी, पटना डीएम और बीडीओ तक को पत्र भेजा है, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


