अखिलेश के बयान पर गिरिराज बोले- वे छुपकर लगवा लेंगे वैक्सीन, मंगल ने कसा तंज

पटना। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कोरोना वैक्सीन पर दिए गए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान को लोगों को भ्रम में रखने वाला बताया है। श्री सिंह ने कहा कि ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे। वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा मंगल पांडेय ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसा है। बता दें अखिलेश यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, ‘मैं तो नहीं लगवाऊंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी बीजेपी लगाएगी, उसका भरोसा करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी। हम बीजेपी का टीका नहीं लगवा सकते।’
अखिलेश यादव के इसी बयान पर जब गिरिराज सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे। वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं। वैक्सीन देश का है, वैज्ञानिक देश के हैं और आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता।’
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका कहना कि ‘यह भाजपा का टीका है’ उनकी अज्ञानता का परिचय देता है।

About Post Author

You may have missed