कोरोना का कहर : बिहार में मिले 11801 नए संक्रमित, पटना में 2720, लॉकडाउन ही है विकल्प

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर चरम पर है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई दहशत के साये में है। बीते 24 घंटे में सूबे में 11801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई हैं। कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आज सीएम नीतीश ने कोरोना संक्रमण मरीजों के इलाज, सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने से लेकर आॅक्सीजन और गांवों में सघन रूप से जागरूकता अभियान चलाने को लेकर समीक्षा बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए। लेकिन बहार में हाहाकार की जो स्थिति है, उसे देखते हुए लॉकडाउन लगाने की जरूरत है। बाजारों में भीड़ को तो छोड़िए, महामारी के अंजान लोग अब भी सड़कों पर बिना मास्क के चलते नजर आ रहे हैं।


बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 11801 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला में एक दिन में कोरोना के 2720 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा भयावह स्थिति पटना की है। वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 379, बेगूसराय में 549, सारण में 568, सहरसा में 433, शेखपुरा 35, वैशाली 224, प. चंपारण में 460, पूर्वी चंपारण 220, जहानाबाद 365, लखीसराय 105, मुजफ्फरपुर 337, नालंदा 306, नवादा 132, मुंगेर 263, समस्तीपुर 264, भोजपुर 170, दरभंगा 85, औरंगाबाद 550, अरवल 116, गया में 655, सुपौल 274, सीवान 181, पूर्णिया 384, रोहतास में 201 और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 44 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 89660 हो गए हैं, जबकि बीते शुक्रवार को एक्टिव मामले 76419 थे। वहीं विगत 24 घंटे में कुल 80,461 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि शुक्रवार को 1,08147 सैम्पल की जांच हुई थी। अबतक कुल 3,23514 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत घटकर 77.88 पर आ गया है। जो चिंता करने वाली बात है।

About Post Author