हॉटेस्ट सीट बांकीपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ेगी पुष्पम प्रिया, प्लूरल्स पार्टी का रजिस्ट्रेशन नदारद

पटना। बिहार की राजनीति में सीधे विज्ञापन के जरिए खुद को सीएम कैंडिडेट बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि उन्होंने पटना के हॉटेस्ट सीट बांकीपुर से खुद को द प्लूरल्स पार्टी का उम्मीदवार बताते हुए नामांकन किया था। पुष्पम प्रिया इस पार्टी की अध्यक्ष भी हैं, लेकिन पटना के चुनाव अधिकारियों ने जब उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन का ब्यौरा ढ़ूंढ़ा तो वह नहीं मिला। पुष्पम प्रिया की पार्टी का रजिस्ट्रेशन आॅनलाइन उपलब्ध नहीं होने के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें निर्दलीय घोषित कर दिया है। वैसे पुष्पम प्रिया ने अपने एफिडेविट में अपनी पार्टी का नाम ‘द प्लूरल्स पार्टी’ भरा है। उनकी पार्टी रजिस्टर्ड तो है लेकिन उसे फिलहाल चुनाव आयोग की मान्यता प्राप्त नहीं हुई है। लिहाजा उनका चुनाव चिह्न भी तय नहीं है। पुष्पम प्रिया ने अपने लिए शतरंज बोर्ड, लूडो या कैरम बोर्ड में से कोई एक चुनाव चिन्ह की मांग की है।
इधर, पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि के अनुसार, नामांकन के समय पार्टी का रजिस्ट्रेशन आॅनलाइन नहीं दिख रहा है। मामला तकनीकी है, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान इसकी जांच की जायेगी। बता दें बिहार के दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रही पुष्पम प्रिया चौधरी ने चुनाव आयोग के समक्ष जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास सिर्फ 8 हजार रुपए कैश हैं।

About Post Author