वांटेड वाहन लुटेरा पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा, लूटी गयी 5 बाइक बरामद, लग्जरी बाइक होते थे टारगेट पर

पटना। राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाने की पुलिस ने महेंद्रु पोस्ट आॅफिस इलाके से एक बाइक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह लुटेरे रात से लेकर अहले सुबह तक शहर में घूमते थे और बाइक से जाते व्यक्ति को पिस्टल सटाकर लूटपाट करते थे। इसके टारगेट पर लग्जरी बाइक होते थे। बीते रविवार को पुलिस ने मोनू को उस वक्त पकड़ा जब वह अपने एक साथी के साथ बाइक लूटने की फिराक में था।
सुल्तानगंज के थानेदार शेर सिंह यादव ने बताया कि बाइक लुटेरे का नाम मोनू कुमार है। वह महेंद्रू का ही रहने वाला है। उसके पास से लूट की पांच बाइक बरामद की गई है। इस दौरान उसका एक साथी पीयूष भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि अब तक वह एक दर्जन से अधिक बाइकों को लूट चुका है। अगमकुआं, बाइपास, सुल्तानगंज, आलमगंज पीरबहोर व अन्य इलाकों में वह बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि लूट की बाइक कहां बेची जाती थी? सुलतानगंज थानेदार के मुताबिक इस गैंग का दूसरे जिलों के अपराधियों से भी संपर्क करने की बात सामने आ रही है। पुलिस इस पहलू पर सत्यापन करने में जुटी हुई है। लुटेरों के मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। पकड़े गए लुटेरे की तस्वीर कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों का भी पता लगा रही है। सुल्तानगंज थानेदार के मुताबिक पकड़े गए अपराधी को जेल भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed