लोगों को शीघ्र न्याय मिले यही हमारा लक्ष्य : मुख्य न्यायाधीश

संवाद सहयोगी, मसौढी। लोगों को शीघ्र न्याय मिले यही हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम सदैव तत्पर हैं। उक्त बातें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने रविवार को स्थानीय अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के प्रागंण में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एवं अवर न्यायाधीश के न्यायालयों की स्थापना के मौके पर कही। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने कहा कि भारतीय संविधान में उन्हें महत्ती जिम्मेवारी दी गई है और वे चौबीसों घंटे जनता के लिए उनके द्वार पर खडे हैं। उन्होंने कहा कि यहां केवल 12 हजार मुकदमे हैं जबकि जनसंख्या 24 लाख है। इसका मतलब यह है कि 53 फीसदी लोग अनपढ व अशिक्षित हैं और कई कारणों से उन्हें न्याय प्रणाली की संरचना की भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेवारी बनती है कि हम जनता के बीच में जाएं और उन्हें उनके मौलिक अधिकारों व उनके दायित्वों को बताएं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालयों में बहुत से विवाद हैं। 12 हजार मुकदमों में 144 मुकदमे सिविल के हैं व शेष क्रिमिनल हैं। सिविल मुकदमों का निपटारा शीघ्र नहीं होने पर अपराध बढ़ता है। जमीन संबंधी मामले ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि सब जजेज शीघ्र सिविल मुकदमों का निपटारा करें। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अश्विनी कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को प्रतिस्पर्धी बनकर बेहतर काम करने और स्थानीय न्यायिक पदाधिकारियों को अच्छा न्याय करने की सलाह दी। समारोह को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह, न्यायाधीश सह निरिक्षी न्यायाधीश आशुतोष कुमार, लॉ सिक्रेट्री मदन किशोर कौशिक व जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी मिश्रा ने भी संबोधित किया। मसौढ़ी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने यहां एडीजे व सबजज न्यायालयों की स्थापना के लिए मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी मिश्रा के प्रति आभार जताया। अधिवक्ता राकेश कुमार ने मुख्य न्यायाधीश को अभिनंदन सह स्मारपत्र सौंपा और उनसे अधिवक्ता भवन निर्माण की दिशा में पहल करने का अग्रह किया। धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता चंद्रकेत सिंह चंदेल ने किया। इसके पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मोहित कुमार साह, संजय कुमार, प्रभात कुमार झा व अंजनी कुमार शरण, मसौढ़ी के एसडीजेएम आदि देव, न्यायिक दंडाधिकारी रंजय कुमार, बीएन त्रिपाठी समेत अन्य न्यायिक दंडाधिकारी, मसौढ़ी व पटना के दर्जनों अधिवक्ता, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ योगेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
2 जनवरी से काम करने लगेगा एडीजे व सबजज कोर्ट
मसौढी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में रविवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय और अवर न्यायालय की स्थापना रविवार को हो जाने के बाद अब उक्त दोनों न्यायालय नए साल के 2 जनवरी से क्रियाशील हो जाएगा। बताया जाता है कि इन दोनों पदों पर नियुक्ति भी हो गई है। एडीजे के रूप में न्यायिक दंडाधिकारी मितू सिंह व सबजज के रूप में न्यायाधीश सारिका बहालिया की नियुक्ति की गई है।

About Post Author

You may have missed