लालू से मिले तेजस्वी, कहा- डबल इंजन की सरकार में बिहार अपराध में नंबर एक

CENTRAL DESK : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार दोपहर अपने पिता लालू प्रसाद से रिम्स में मिले। मुलाकात के बाद रिम्स के बाहर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई। कहा कि पिता की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। पत्रकारों से बात करने के दौरान केंद्र सरकार पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने रोजगार छीनने का काम किया है। देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। भाजपा सरकार में किसान त्रस्त हैं। बिहार में भी लोगों को बड़ी उम्मीदें थी। बिहार की जनता को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा था पर इस डबल इंजन की सरकार ने बिहार की जनता को हर मोर्चे पर धोखा देने का काम किया है। बजट में भी बिहार को ना विशेष राज्य का दर्जा मिला न कोई पैकेज मिला। हद तो ये हो गई कि आयुष्मान का पैसा भी नहीं मिला। डबल इंजन की सरकार में बिहार अपराध में नंबर एक पर है। तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम से बिहार के लोग खुश हैं। बिहार के लोग भाजपा को बड़ी पटखनी देने का काम करेंगे। झारखंड चुनाव के बाद दिल्ली में पराजय का असर बिहार चुनाव पर भी पड़ेगा। बिहार की जनता इनसे नाराज है। उसने वोट दिया था विकास के लिए और ये देश को विनाश की ओर ले जा रहे हैं। विकास की राजनीति होनी चाहिए। दिल्ली चुनाव में आप और केजरीवाल की जीत पर कहा कि देश तोड़ने वाले और संविधान बदलने वाले को दिल्ली की जनता ने नकार दिया है। केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर कहा कि अभी उन्हें इसका निमंत्रण नहीं मिला है।

About Post Author

You may have missed