तेज प्रताप के करीबी रहे अभिनंदन यादव ने तेजस्वी यादव पर लगाए संगीन आरोप, जान से मारने की धमकी संबंधित शिकायत दर्ज की

पटना।राजद अध्यक्ष लालू यादव के जेष्ठ पुत्र एवं महुआ के विधायक तेज प्रताप यादव के करीबी रहे दानापुर के अभिनंदन यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर संगीन आरोप लगाए हैं।अभिनंदन यादव ने खुद को भारत के मानव अधिकार एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष वाले लेटर हेड पर पटना एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जान से मारने की धमकी दिए जाने पर आरोप लगाए हैं। अभिनंदन यादव ने शिकायत पत्र में लिखा है कि उनके मोबाइल संख्या 9708669999 पर एक अज्ञात प्राइवेट नंबर से कॉल कर बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अभद्रता पूर्वक शब्दों के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है।अभिनंदन यादव ने अपने आरोप में लिखा है कि तेजस्वी यादव बिहार के विपक्ष के नेता और बहुत बड़े नेता हैं और व्यक्ति हैं।इसलिए उनके परिवार को हमेशा भय रहता है।

अपने शिकायत पत्र के आखिर में अभिनंदन यादव ने अपनी हत्या की भी संभावना जताई है।उल्लेखनीय है कि अभिनंदन यादव राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के काफी करीबी रह चुके हैं। वर्तमान में दोनों के बीच कैसा संबंध है यह नहीं कहा जा सकता।मगर कुछ अर्से पूर्व तक अभिनंदन यादव लालू परिवार से जुड़े हुए थे।इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पक्ष जानने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका। अभिनंदन यादव के शिकायती आरोप के बाद बिहार के राजनीति में बवंडर खड़ा होने का आसार बढ़ रहा है।अभिनंदन यादव ने पूरे मामले की जांच का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि कल ही तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास में ‘तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार’संबंधित पोस्टर जारी करके तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में अभियान चलाने का संदेश जारी किया था।

About Post Author

You may have missed