रिलीज होते ही विवादों में घिरी ‘तांडव’, मंत्रालय ने लिया संज्ञान, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

पटना। अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई ‘तांडव’ को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया गया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की ओर से दायर परिवाद में 96 लोगों को आरोपित बनाया गया है। शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा है कि इस वेब सीरिज में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और जाति आधारित भेदभाव फैलाने वाले कई दृश्य हैं।
बताते चलें वेव सीरीज में कई अशोभनीय बातों और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण खराब तरीके से करने के मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ रविवार देर रात एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव की तहरीर पर लिखी गई है। इधर, जेपी नेता समेत कई संगठनों की ओर से उठे बैन करने की मांग के बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण देने को कहा है।

About Post Author

You may have missed