BIHAR : भागलपुर के पूर्व कमिश्नर की बेटी ने बीमारी से तंग आकर फंदे से लटक दे दी जान

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में एक पूर्व कमिश्नर की बेटी अनुभूति गिरी जायसवाल ने बीमारी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। महिला ने खरमनचक स्थित अपने ससुराल में रविवार की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बता दें अनुभूति अपने दोनों बच्चों के साथ अपने पिता के पास पटना के दानापुर में रहती थी। उनका बेटा पटना में ही ज्ञान निकेतन में नौवीं का छात्र है। अनुभूति के पति ने होटल मैनेजमेंट किया है और वे कीनिया एवं युगांडा में जॉब कर रहे थे। पिछले कुछ महीने से यहीं थे, खरमनचक में ही उनका लकी मेडिकल स्टोर है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व कमिश्नर अखिलेश्वर गिरी की बेटी अनुभूति गिरी जायसवाल ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। अनुभूति ने अपने सुसाइड नोट में अपनी गंभीर बीमारी की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि उनके पति और ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं। पिछले ढाई साल से गंभीर बीमारी की वजह से फ्रस्ट्रेट होने की बात उन्होंने लिखी है। अनुभूति के पिता अखिलेश्वर गिरी के बारे में परिजनों ने बताया कि वे भागलपुर में एडीएम थे उसके बाद वे देवघर के डीएम रहे और बाद में भागलपुर के कमिश्नर भी रहे।

About Post Author

You may have missed