मेल-एक्सप्रेस सहित सभी पैसेंजर ट्रेन 03 मई तक स्थगित, किराया होगी वापसी

हाजीपुर। देश में कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते प्रसार को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को 21 दिनों से जारी लॉक डाउन के अंतिम दिन लॉक डाउन 2.0 को आगामी 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। लॉक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने के मद्देनजर रेलवे ने निर्णय लिया है कि 03 मई तक सभी मेल-एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित) पैसेंजर, कोलकाता मेट्रो तथा उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। रद्द की गई ट्रेनों का टिकट ले चुके यात्रियों को पूर्ण किराया वापसी की जाएगी। स्थिति सामान्य होने पर जब भी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने का निर्णय लिया जाएगा, इसकी सूचना नियत समय पर दी जाएगी। अगले आदेश तक अग्रिम आरक्षण भी स्थगित रहेगा। वहीं पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूति हेतु वर्तमान की भांति मालगाड़ियों का परिचालन यथावत जारी रहेगी।

About Post Author

You may have missed