पटना-लॉक डाउन के बीच नौबतपुर में खूनी टकराव में युवक की हत्या,भूमि विवाद का मामला

पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच पटना से एक हत्या की वारदात की खबर सामने आई है।देश के प्रधानमंत्री द्वारा आज ही राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन को तीन मई के लिए बढ़ाया गया है। बिहार सरकार के नए आदेश के अनुसार कोई भी वाहन बगैर पास के सड़क पर नहीं चल सकती हैं।ऐसे कठोर नियमों के बावजूद पटना के नौबतपुर में दो गुटों के बीच जमकर टकराव हुआ। जिसमें एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के एक युवक को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया।इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई।घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर दो पटीदार आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों खेमों के बीच खुनी संघर्ष शुरू हो गया।जिसमें एक गुट के एक युवक को खूब चोट आई। इसके बाद जब युवक के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ने युवक ने दम तोड़ दिया। प्रशासन की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है। नौबतपुर के गोपालपुर गांव में जमीन विवाद में दो पटीदार अमरनाथ और रविशंकर उर्फ बबलू के बीच खून भिड़ंत हुई थी।इस दौरान बबलू पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।हमले में गंभीर रुप से घायल युवक को आनन-फानन में नौबतुपर रेफरल अस्पताल ले जाया गया था।जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

About Post Author

You may have missed