फतुहा : माले ने लगायी जन पंचायत, कहा- कृषि नीति किसानों को शोषित करने वाला

फतुहा। शनिवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पीतांबरपुर पंचायत के भिखुआ गांव में केन्द्र सरकार के कृषि नीति के खिलाफ जन पंचायत लगायी तथा किसानों को कृषि नीति का विरोध करने की अपील की। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की कृषि नीति किसानों को शोषित करने वाला नीति है। किसान पहले से भारत में उपेक्षित रहे हैं। लेकिन केन्द्र सरकार की नयी कृषि नीति ने किसानों को उपेक्षित ही नहीं बल्कि मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया है। श्री यादव ने केन्द्र सरकार से इस कृषि नीति को यथाशीघ्र वापस करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि किसानों को बिचौलिए से बचाने के लिए प्रखंड परिसर में ही धान खरीद केन्द्र सरकार के द्वारा खोली जानी चाहिए। इस मौके पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण व किसान भी मौजूद थे।

About Post Author