बाढ़ के दर्जनों गांवों में राजद नेत्री ने कराया जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण

बाढ़। बाढ़ विधानसभा के दर्जनों गांव में राजद नेत्री मधु सिंह की ओर से उनके सजग कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लगभग 3500 मास्क का वितरण जरूरतमंदों एवं असहाय के बीच कराया गया। शहरी, राणा बीघा, बेलोर, बिहारी बीघा, मंझला बीघा, ग्वासा शेखपुरा, मीराचक, घेरा पर, पेंदा चक, मददपुर, ढकवाहा चक, दयाल चक, मंगर चक, मुजाहिदपुर, पुराई बाग, सहनौरा, बहादुरपुर, करमौर, मलाही, इब्राहिमपुर, मीर मोहल्ला, गोला रोड, चोंदी पर सहित कई गांवों में राजद के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मास्क का वितरण किया तथा कोरोना से बचाव हेतु उपायों को अपनाने पर जन जागरूकता चलाया।

इस अभियान में मुख्य रूप से मनटून सिंह, आलोक सिंह, राहुल सिंह, संजय सिंह, मनीष कुमार, सुमन कुमार, संजय सिंह, रजत सिंह, विकास कुमार, विनोद राय, बादशाह खान, आरिफ नवाज, निरंजन कुमार, टनटन सिंह इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे। राजद नेत्री ने कहा कि वह यथासंभव अपना प्रयास जारी रखेंगी और आगे भी जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया जाएगा। चूंकी बड़े पैमाने पर इसकी उपलब्धता नहीं हो पा रही है इसलिए जैसे ही उपलब्धता होगी पुन: वितरण कराया जाएगा।

About Post Author