क्वारंटाइन सेंटर पर सरकारी सुविधा नहीं है उपलब्ध, स्वयंसेवी संस्था खिला रहे हैं खाना

फतुहा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्थानीय सिविल प्रशासन के द्वारा दो हाईस्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। डुमरी हाईस्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में अब तक किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं रखा गया है लेकिन फतुहा हाईस्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में करीब दस से बारह लोगों को रखा गया है। ये सभी लोग बाहर से आए हैं, जो ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन द्वारा स्कूल में ठहराया गया है। हालांकि स्कूल के अंदर शौचालय, पेयजल व लाइट की व्यवस्था पहले से ही है लेकिन उनके खाने-पीने की स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई। यंहा तक कि उनके देख रेख के लिए कोई आदमी भी प्रशासन द्वारा नहीं लगाया गया है। स्कूल के बगल के एक स्वयंसेवी संस्था वन स्टार क्लब के लक्की सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवी लोग इन लोगों के लिए खाने-पीने की सुबह शाम व्यवस्था कर रहे हैं तथा इसी स्वयंसेवी संस्था के लोग स्कूल से बाहर भी ऐसे लोगों को नहीं निकलने दे रहे हैं। बीते रात्रि भी कोलकाता से आए एक युवक को इस स्कूल के अंदर रखा गया है। स्वयंसेवी संस्था वन स्टार क्लब के द्वारा अब तक करीब पांच सौ घरों में राशन भी उपलब्ध कराया गया है।

About Post Author