बाढ़ प्रशासन ने खोज निकाला कोरोना संदिग्ध को; रिपोर्ट नेगेटिव !

बाढ (अखिलेश्वर सिन्हा)। बीते 17 मार्च को पटना के फुलवारी शरीफ मोहल्ले में मोहम्मद आबिद अली की पुत्री की शादी समारोह में शामिल एक कोरोना संदिग्ध निगरानी के दौरान भाग कर अपने घर पहुंच गया। भागने के बाद प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध मो. कलकू की तलाश तेज कर दी। इस दौरान पता चला कि वह फरार व्यक्ति बाढ़ का निवासी है। फिर क्या था प्रशासन उसकी तलाश में जुट गई। बाढ़ एसडीएम, बीडीओ व बाढ़ थानाध्यक्ष के लिए उस कोरोना संदिग्ध का तलाश करना इतना आसान नहीं था, क्योंकि पुलिस को जो सूचना थी वह सिर्फ उसका नाम और बाढ़ था। ऐसे में इतने बड़े बाढ अनुमंडल में उसे आसानी से खोज पाना मुश्किल था, तो बाढ़ थाना अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए लोगों से पूछताछ करना शुरू किया और देर शाम जाकर पता चला कि उक्त फरार कोरोना संदिग्ध बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजितपुर मोहल्ले में रहता है। जिला प्रशासन की टीम ने तुरंत उसके घर पर धावा बोला और उसे अपने कब्जे में लेकर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद उक्त संदिग्ध मरीज को पटना पीएमसीएच भेजा गया। रविवार को राहत वाली खबर यह आई है कि उक्त कोरोना संदिग्ध मरीज का जांच की गई है। अपुष्ट खबरों के अनुसार रिपोर्ट नेगेटिव आया है। उसे 14 दिन क्वॉरेंटाइन का निर्देश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed