मौजूदा हालात के मद्देनजर पूर्व मंत्री वीणा शाही ने अपनी बसों का प्रयोग करने की सरकार दी पेशकश,कहा जनहित में प्रयोग करें राज्य सरकार

पटना।बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के बीच बिहार में आ रहे गरीब मजदूरों के लिए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वीणा शाही राज्य सरकार को सहयोग के लिए अपने सभी 65 बसों को देने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए कभी भी कुछ भी करने को तैयार रहना मुझे विरासत में मिला है, और मेरी पहली प्राथमिकता भी।

पिछले कुछ दिनों से बिहार के बाहर से जो लोग अपने घरों को लौटना चाह रहे हैं, उनकी स्थिति देखकर द्रवित और चिंतित हूँ। तिरूपति ट्रेवल्स और माँ जानकी ट्रेवल्स की 65 बसें अभी लॉक डाउन में खड़ी हैं। अगर इनका उपयोग किसी भी प्रकार से उनलोगों की मदद के लिये की जा सके, मैं अपने आप को सफल और कृतार्थ समझूँगी।इस सम्बंध में मैंने प्रशासन के आलाधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों से बात की है। वे जब जैसे चाहें हमारे 65 बसों की सेवा आमजन के सहयोग और उपयोग के लिए ले सकती हैं। पूर्व मंत्री वीणा शाही के इस प्रस्ताव ने करुणा कैमल संक्रमण के मद्देनजर सरकार के सहयोग के लिए सामने आए लोगों के लिए एक मिसाल पेश किया है

About Post Author

You may have missed