प्रश्न पत्र लीक पर ‘आप’ ने बोला- सीएम साहब अब तो चिरनिद्रा से जागिये, क्यों धृतराष्ट्र बने बैठे हैं

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सरकारी नौकरियों की बोली लगती है और जिनके पास पैसा है वो दाम देकर खरीद रहें हैं। क्योंकि, बिहार में बड़े पैमाने पर मैरिट घोटाला हो रहा है। बबलू ने बताया कि एक बार फिर दारोगा बहाली के परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चा हो रही है। परीक्षार्थी आरोप लगा रहे हैं कि 22 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। प्रश्नपत्र दिनभर व्हाट्सएप्प पर वायरल होता रहा। बिहार के अलग-अलग जिलों में अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया। इसके मद्देनजर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दारोगा परीक्षा रद्द करने की मांग की है और कहा है कि ‘अब तो चिरनिद्रा से जागिये, आप क्यों धृतराष्ट्र बने बैठे हैं। बिहार के हजारों-लाखों बेरोजगार युवाओं का जीवन आपकी भ्रष्ट व्यवस्था निगल रही है। बिहार में लगातार हो रही मैरिट घोटाले की निष्पक्ष जांच पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराएं और दोषियों को जेल भेजकर नौजवान बेरोजगार युवाओं को न्याय दें। यह पार्टी की ओर से मांग है। अन्यथा बाध्य हो कर पार्टी कार्यकर्ता और बिहार के नौजवान युवा बिहार प्रभारी सह राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में मैरिट घोटाला के खिलाफ बिहार में आंदोलन करेंगे।

About Post Author

You may have missed