BIHAR : पूर्ण शराबबंदी के बीच औरंगाबाद में चल रही थी देसी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सलेमपुर गांव में भारी मात्रा में स्प्रिट के साथ देसी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई है। इसके उद्भेदन के बाद बिहार में पूर्ण शराबबंदी की पोल खुल गई है। छापामारी के दौरान पुलिस ने देसी शराब बनाने के उपकरण के अलावे दो बाइक, दो चार पहिया वाहन की भी बरामदगी हुई है। मौके पर से पुलिस ने 6 शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलेमपुर गांव में काफी दिनों से शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चल रही है। गांव के ही धनंजय सिंह के घर अवैध शराब का निर्माण किया जाना है। जानकारी मिलने के बाद छापेमारी के लिए एक टीम बनाई गई। इसमें उत्पाद विभाग के सदर प्रभारी कमलेश कुमार सिन्हा, निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, एंटी लिकर टास्क फोर्स के निरीक्षक सुजीत कुमार, मदनपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी एवं अन्य दो अधिकारियों को शामिल किया गया।

About Post Author

You may have missed