PATNA : पुलिस मित्रों का दल पुलिस व्यवस्था को दरकिनार कर इनकम टैक्स पहुंचा, लगा भीषण जाम

पटना। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों का दल अपनी विभिन्न मांगों दैनिक भत्ता एवं मानदेय, ग्रामीण पुलिस, स्कूल प्रहरी की नियुक्ति में मिले प्राथमिकता, दैनिक भत्ता देने की व्यवस्था की जाए, जीवन सुरक्षा के उपाय हों आदि के समर्थन में मंगलवार की सुबह राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे की पुलिस व्यवस्था को दरकिनार करता हुआ मौर्यालोक के सामने कोतवाली पार कर गया और देखते ही देखते इनकम टैक्स के आगे नियोजन भवन के पास धरने पर बैठ गया। सैकड़ों लोगों का हुजूम नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए डाकबंगला चौराहा, कोतवाली चौक होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर से आगे बढ़ गया। इसके बाद इनकम टैक्स गोलंबर पर पुलिस मित्रों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका। प्रदर्शनकारियों के कारण विद्युत भवन के सामने बेली रोड 2 घंटे तक जाम रहा। इनकम टैक्स से बेली रोड की तरफ बैरिकेड लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया। कोतवाली की तरफ से आने वाली गाड़ी को वीरचंद पटेल पथ के रास्ते भाजपा कार्यालय के पास से यू टर्न लेकर बेली रोड की तरफ जाना पड़ा। उधर, तारामंडल के सामने, आर्ट कॉलेज की सड़क, डाकबंगला चौराहा भी जाम हो गया और इधर कार्मल स्कूल से बोरिंग रोड मोड़ तक भीषण जाम लग गया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को ग्राम रक्षा दल के प्रदर्शनकारियों को संभालने में करीब 20 मिनट लग गए। इन्हें पुलिस घेरे में कोतवाली की ओर ले जाया गया। इस दौरान भी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारियों को पुलिस उसी रास्ते से वापस कोतवाली तक लेकर गई। इन्हें ले जाने के क्रम में पुलिस को भी इस जाम को झेलना पड़ा। जाम का फायदा उठाकर कई प्रदर्शनकारी पुलिस घेरे से निकल भी गए।

About Post Author

You may have missed