धनबाद मंडल के कुसुंडा स्टेशन पर एनआई कार्य, 10 ट्रेनों का परिचालन होगा परिवर्तित मार्ग से

हाजीपुर। धनबाद मंडल के कुसुंडा स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग चालू करने के लिए 09 से 12 मार्च तक प्री-एनआई एवं 13 से 15 मार्च तक एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण इस यहां से गुजरने वाली 10 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा।
विवरण निम्नवत है
1. 10 से 16 मार्च तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जायेगा।
2. 10 से 16 मार्च तक (रविवार को छोड़कर) हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02019 हावड़ा-रांची शताब्दी स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद- कतरासगढ़/कुसुंडा-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जायेगा।
3. 10 से 16 मार्च तक (रविवार को छोड़कर) रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02020 रांची-हावड़ा शताब्दी स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग चन्द्रपुरा-कतरासगढ/कुसुंडा-धनबाद के बजाए परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-गोमो-धनबाद के रास्ते किया जायेगा।
4. 08 से 14 मार्च तक एल्लेपी (आलप्पुष़ा) से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग चन्द्रपुरा-कतरासगढ़/कुसुंडा-धनबाद के बजाए परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-गोमो-धनबाद के रास्ते किया जायेगा।
5. 10 से 16 मार्च तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जायेगा।
6. 11 मार्च को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जायेगा।
7. 08 मार्च को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग चन्द्रपुरा-कतरासगढ़/कुसुंडा-धनबाद के बजाए परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-गोमो-धनबाद के रास्ते किया जायेगा।
8. 12 एवं 16 मार्च को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जायेगा।
9. 14 मार्च को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जायेगा।
10. 13 मार्च को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चन्द्रपुरा के बजाए परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चन्द्रपुरा के रास्ते किया जायेगा।

About Post Author

You may have missed