पटना नगर निगम अंतर्गत दो जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास, लाखों की आबादी होगी लाभान्वित

पटना। पटनावासियों के लिये स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु वार्ड नंबर 37 अंतर्गत दो जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास बुधवार को पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन के साथ किया। जिसमें वार्ड 37 के पार्षद संजीव आनंद भी उपस्थित थे। पहली योजना का शिलान्यास गांधी मैदान मोना सिनेमा के पीछे की गयी और दूसरी योजना का शिलान्यास पटना ग्रामीण एसपी के आवास के समीप की गयी। मोना सिनेमा के पीछे प्रस्तावित जलापूर्ति केन्द्र की कुल लागत 81 लाख 68 हजार रुपये है और पटना ग्रामीण एसपी आवास के पास की प्रस्तावित योजना की लागत 1 करोड़ 12 लाख 68 हजार रुपये है। प्रस्तावित जलापूर्ति केन्द्र से 300 मीटर पाईप लाइन का विस्तार भी किया जायेगा, जिससे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति आसपास के इलाकों में की जायगी।
मौके पर मौजूद विधायक नितिन नवीन ने बताया कि इन दो जलापूर्ति केंद्रो से मोना सिनेमा के पीछे बाकरगंज, नटराज गली, चेतना समिति, सालिमपुर अहरा गली नंबर 1, 2 व 3, बम्पर टोला सहित वार्ड नम्बर 37, 38 और 39 के लगभग 60 हजार से भी ज्यादा की आबादी स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता से लाभान्वित होंगे। नितिन नवीन ने बताया कि आने वाले 15 दिनों के अंदर नगर निगम अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में चार और जलापूर्ति केन्द्र का उद्घाटन तथा दो नये केंद्रो का शिलान्यास किया जाना है। विधायक ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के घर तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति उनकी प्राथमिकता रही है और साथ ही सरकार की योजनाओ का लाभ विधानसभा क्षेत्र के समस्तजनों तक पहुंचे इसके लिये वे निरंतर तत्पर और प्रयासरत है। उक्त जानकारी महानगर मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार ने दी।

About Post Author

You may have missed