देश में लाॅक डाउन 2.0 की शुरुआत, 3 मई तक रहेगा, बढ़ती जाएगी सख्ती : पीएम मोदी

रिपोर्ट : संतोष कुमार
कोरोना संक्रमण के फैलाव से देशवासियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कई बड़े निर्णय ले रही है। मंगलवार को लॉक डाउन का पहला चरण समाप्त हो रहा है। वहीं मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉक डाउन 2.0 का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ अब देश में लॉक डाउन की अवधि अगले माह 3 मई तक बढ़ा दी गई है।
मंगलवार पूर्वाहन 10 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के संबोधन में कहा कि जिस तरह से भारत कोरोना से जंग में अपनी भूमिका अदा कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। हालांकि इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके लिए मैं देशवासियों से क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए लॉक डाउन लगाना जरूरी था। आज लॉक डाउन का 21वां दिन है लेकिन जिस तरीका से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में बढ़ रही है, उसे देखते हुए लॉक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने की जरूरत है। हालांकि देश के कई राज्यों ने लॉक डाउन की अवधि पहले ही बढ़ा दी है। ऐसे में हमने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लगातार चर्चा किया। सभी मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भले भारत अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित है लेकिन अर्थव्यवस्था से ज्यादा जरूरी हमें अपने भारतवासियों को बचाने की जरूरत है। उन्होंने इसी के साथ ऐलान किया कि अब भारत देश में 15 अप्रैल से लॉक डाउन 2.0 की शुरुआत होने जा रही है, जो अगले माह 3 मई तक रहेगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अगर अब नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो यह केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक देश के हर जिला, हर गांव, हर टोले में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा और देखा जाएगा कि लोग इन जगहों पर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि 30 अप्रैल के बाद स्थिति को देखते हुए आवश्यक सामग्रियों एवं लोगों के आवाजाही पर निर्णय किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed