दिल्ली चुनाव ने काले कानून को रद्द कर दिया, सरकार देश की भावनाओं कों समझे : मो. शिबली

फुलवारी शरीफ। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर इमारत शरिया के कार्यवाहक महासचिव मौलाना मोहम्मद शिबली कासमी ने आप और दिल्ली की जनता के साथ-साथ पूरे देश की जनता को मुबारकबाद देते हुए इस जीत को लोकतंत्र, संविधान एवं भारत की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव ने साबित कर दिया कि देश की जनता नफरत तथा विभाजन की राजनीति को नापसंद करती है और देश में प्रेम, सौहार्द, भाईचारा तथा एकता, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार चाहती है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की इस जीत ने यह भी साबित कर दिया है कि भाजपा का धर्म के नाम पर देश को विभाजित करने का फार्मूला फेल हो चुका है। देश के आम लोगों ने भाजपा के द्वारा सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी लागू करके देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटने के एजेंडे को पूरी तरह नकार दिया है। मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को कहना चाहता हूं कि सीएए लाने के बाद आप झारखंड हार गए और अब दिल्ली भी हार गए, इससे पहले आप महाराष्ट्र भी हार चुके हैं, इससे यह साबित होता है कि देश की आम जनता ने इन सभी कानूनों को रद्द कर दिया है इसलिए आप को देश की भावनाओं को समझना चाहिए और नफरत की राजनीती को छोड़ कर देश के बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

About Post Author

You may have missed