तेजस्वी का पलटवार : मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का है आरोप

पटना। बिहार चुनाव की शपथ ग्रहण के बाद बिहार की सियासत में भ्रष्टाचार पर उबाल है। पक्ष-विपक्ष का भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। पहले नीतीश कैबिनेट में शिक्षा मंत्री बनाए गए मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर विपक्ष ने ताबड़तोड़ कड़ा प्रहार किया। जिसके कारण मेवालाल को पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व मंत्री अशोक चौधरी को घेरा है। बता दें मेवालाल के इस्तीफे के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी भी उन्हीं को दी गई है। एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि जो मामला मेवालाल पर है, वहीं मामला तेजस्वी यादव पर भी है। उम्मीद है कि तेजस्वी भी कोई पद नहीं लेंगे।
फिर क्या था तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट करके मंत्री अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार के मामले में जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि जदयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है। इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल हो गया है। सीबीआई जांच चल रही है। अदालत में केस है। फिर भी निष्कपटता देखिए। पूछने पर कहते हैं कि कोई बड़ी बात नहीं। तेजस्वी ने अपने आधिकारिक एकाउंट से ट्वीट करके पूछा कि नीतीश कुमार के नवरत्नों में सभी अपराधी और भ्रष्टाचारी ही क्यों है? आरोपित मंत्रियों से जब भ्रष्टाचार के बारे में पूछा जाता है तो उनका जवाब होता है कि ‘नॉट अ बिग डील’।

About Post Author

You may have missed