राहुल गांधी बताएं, उनका गुपकार गैंग से संबंध है या नहीं : नित्यानंद राय

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एकबार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। नित्यानंद भाजपा प्रदेश मुख्यालय (पटना) के अटल सभागार में रविवार से बातचात में कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी स्पष्ट करें कि उनका गुपकार गैंग से कोई संबंध नहीं है। गुपकार गैंग पर तंज कसते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का कांग्रेस, फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती दावा कर रहे हैं। यह देश विरोधी ताकतें फिर से एक देश, एक विधान, एक संविधान को हटाने का चीन के साथ मिलकर दंभ भर रहे हैं। नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस की गतिविधियां बता रही हैं कि उनका देश से ज्यादा सत्ता प्यारी है। इस दौरान मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह और मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी सहित जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों ने गुपकार अलायंस नाम से एक गठबंधन बनाया है। कांग्रेस भी डीडीसी चुनाव के लिए इस गठबंधन का हिस्सा है। इसी को लेकर पिछले साल 5 अगस्त को फारुक अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित आवास पर एक बैठक हुई थी। इसमें जम्मू-कश्मीर की राजनीति पर चर्चा हुई थी। इसके बाद सभी स्थानीय नेता नजरबंद हो गए। नजरबंदी से रिहाई के बाद इन नेताओं ने इसे गुपकार अलायंस नाम दिया है। इसके बाद बीजेपी की तरफ से लगातार सवाल किया जा रहा है कि कांग्रेस गुपकार गैंग को समर्थन देने के मामले में अपना रुख स्पष्ट करे।

About Post Author

You may have missed