PATNA : ट्रेन से उतरे यात्री को झांसे में लेकर नकदी समेत लाख रुपये की सामान उड़ाए

फतुहा। बुधवार को कार सवार बदमाशों ने ट्रेन से उतरे यात्री को झांसे में लेकर 90 हजार रुपये नकद समेत लाख रुपये की लगेज उड़ा लिए। घटना से हतप्रभ पीड़ित यात्री रोते बिलखते थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करायी। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला।
बताया जाता है कि नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के कुरमिया बिगहा निवासी रामप्रवेश निराला दिल्ली में अपना खुद का व्यापार करते हैं। बुधवार सुबह वह श्रमजीवी एक्सप्रेस से फतुहा पहुंचे। प्लेटफार्म से बाहर आते ही एक कार सवार बदमाश उनके पास पहुंचकर कार से हिलसा पहुंचाने की बात कही। पीड़ित यात्री बदमाश के बातों में आकर उसके कार में लगेज के साथ बैठ गए। कार में पहले से चालक मौजूद था। जैसे ही कार महारानी चौक पहुंचा, वैसे ही बदमाशों ने उसे यह कहकर उतार दिया कि आप यहीं पर इंतजार करें तथा कार से एक महिला को लेकर आते हैं। लेकिन घंटों इंतजार के बाद न तो बदमाश वहां पर पहुंचा और न ही वह कार लौटा, जिसमें पीड़ित यात्री का लगेज था। पीड़ित की माने तो लगेज के रुप में एक ट्रॉली बैग था, जिसमें 90 हजार रुपये व कीमती कपड़े थे। पीड़ित यात्री ने बताया बदमाशों ने करीब एक लाख रुपये की नकदी समेत सामान उड़ा लिए हैं। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed