आनलाइन खरीदारी करना पड़ा महंगा : साइबर ठगों ने दो बैंक खाते से उड़ा लिए 88 हजार रुपए

फतुहा। आनलाइन खरीदारी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आॅर्डर बुक करने के बाद उपभोक्ता को सामान तो नहीं मिला लेकिन उसके दो बैंकों की खाते से कुल 88 हजार रुपए साइबर ठगों के द्वारा उड़ा लिए गये। जब उपभोक्ता को इस बात की जानकारी हुई तो पीड़ित थाने पहुंचकर ठगों व जालसाजो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। यह प्राथमिकी बीते सोमवार को दर्ज करायी गयी है।
बताया जाता है कि पटना के फतुहा प्रखंड के महुली गांव निवासी अमिताभ कुमार थाना क्षेत्र भिखुआ स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत कर्मी है। उन्होंने कुछ दिन पहले एक आॅनलाइन कंपनी को एक मोबाइल फोन खरीदने के लिए आॅर्डर किया था। इसके लिए डिलिवरी तिथि 5 सितम्बर को बताया गया था। लेकिन कंपनी के द्वारा न तो उन्हें मोबाइल फोन डिलिवरी दिया गया और न ही उनके द्वारा किए गए भुगतान को रिफंड किया गया। जब पीड़ित अमिताभ कुमार ने कंपनी से संपर्क किया तो बताया गया कि उनकी रकम को रिफंड कर दिया गया है, खाता चेक कर लेने की भी बात कही गई। जब पीड़ित द्वारा अपनी एक खाता को चेक किया गया तो 55 हजार 626 रुपए तथा उनके दूसरे बैंक खाते से 32 हजार 468 रुपए निकाल लिए गये थे। उन्होंने जालसाजों के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed