खबरें फतुहा की : शिक्षिका के पति हुए कोरोना पॉजिटिव, एसएच पर घंटों रेंगते रहे वाहन

शिक्षिका के पति हुए कोरोना पॉजिटिव, स्कूल में मचा हड़कंप
फतुहा। बुधवार को हाईस्कूल में शिक्षक व शिक्षिकाओं के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब एक शिक्षिका के पति का जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हाईस्कूल में पहुंची। हालांकि शिक्षिका पटना से आती है और उनके पति की जांच पटना में हुई है। शिक्षकों की माने तो शिक्षिका प्रतिदिन स्कूल आ रही थी। इस बात से सहमे सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने स्कूल के सभी स्टाफ को कोरोना जांच की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पीएचसी क्षेत्र में कुल 356 लोगों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं।

पेड़ की टहनी टूट गिरी स्टेट हाइवे पर, घंटों रेंगते रहे वाहन


फतुहा। मंगलवार की रात्रि मकसुदपुर के पास एक पेड़ की लंबी शाखा टूटकर स्टेट हाइवे पर गिर गयी। यह पेड़ की शाखा टूटकर पुल की आकृति लेते हुए सड़क पर गिर गयी। शाखा का एक छोर सड़क के दूसरी ओर तथा एक भाग पेड़ से लगा हुआ ही रह गया। नतीजा यह रहा कि रात में वाहनों की कतार लग गयी। सुबह होते ही वाहन टूटी शाखा के नीचे से गुजरने लगी, जो खतरे से खाली नहीं था। यह स्थिति बुधवार को दोपहर बाद तक की बनी रही। जब प्रशासन ने टूटी शाखा को सड़क से नहीं हटाया तो स्थानीय लोगों ने ही अंत में टूटी शाखा को हटाया। यह संयोग था कि यह घटना रात में हुई अन्यथा इसमें किसी की जान भी जा सकती थी।

About Post Author

You may have missed