PATNA : दानापुर में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक जख्मी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के दानापुर में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी और वह घायल हो गया। वही घायल युवक को पास के ही 2 युवकों ने गुपचुप रूप से दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज करा रहे दो युवकों को धर दबोचा है। वही पूछताछ के बाद पुलिस में दोनों युवकों के घर से एक पिस्टल और 6 गोली बरामद किया है। वही इस घटना की जानकारी देते हुए दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है। युवक को इलाज के लिए दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने निजी नर्सिंग होम में मामले की छानबीन करने पहुंची। पुलिस ने वहां इलाज करा रहे 2 युवकों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ शुरू किया। दोनों युवकों के बयान में विरोध होने के बाद पुलिस ने जब पूरे मामले की तहकीकात शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। दानापुर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात हर्ष फायरिंग के दौरान राजु कुमार युवक को कमर में गोली लगी और वह घायल हो गया था। राजु कुमार को इलाज के लिए उनके दोस्त मोनू कुमार और जितेंद्र कुमार ने दानापुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वही इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोनू कुमार और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद एक पिस्तौल और 6 गोली बरामद किया है।

About Post Author

You may have missed