पटना में 2 लाख की शराब बरामद : विभिन्न ब्रांडों के 1625 लीटर शराब जब्त, ईट भट्टे के पास चल रहा था अवैध कारोबार

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। वही इसके बावजुद राज्य में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस भी कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। वही इसी कड़ी में आज पटना पुलिस ने कार्रवाई कर लाखों रुपए के शराब की खेप को बरामद किया है। दरअसल, राजधानी पटना के जानीपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को एक ईट भट्टे के नजदीक सुनसान जगह के चारदीवारी से लाखों रुपए के शराब बरामद किए हैं। जानीपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जानीपुर थाना के नहर पूरा ईट भट्टे के नजदीक कई महीनों से शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। वही इस सूचना के आधार पर उन्होंने अपनी टीम के साथ वहां छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इस क्रम में पुलिस ने वहां से विभिन्न ब्रांडों के 1625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वही इस मामले को लेकर जानीपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जप्त शराब की कीमत लगभग 2 लाख के आसपास है। उन्होंने कहा कि इस बात की छानबीन की जा रही है कि जहां से शराब मिली है वह स्थान किसका है। वही उन्होंने कहा कि फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ जाने पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई के लिए प्रयास शुरू कर दी है। आसपास के लोगों ने बताया कि नहरपुरा के नजदीक ईट भट्टे के पास वर्षों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। बुधवार को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर शराब का खेप बरामद किया है।

About Post Author

You may have missed