PATNA : बिहटा में चोरी के शक में युवक को लोगों पोल से बांधकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पटना। बिहार की राजधानी पटना में चोरी के शक में एक युवक को पोल से बांधकर बेल्ट से पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 3 से 4 लोग उसे बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं। और भीड़ खड़े तमाशा देख रही है। युवक छोड़ने की गुहार भी लगा रहा है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। जानकारी के अनुसार, वीडियो बिहटा के मीठापुर गांव का है। लोगों का कहना है कि युवक मोबाइल और पैसे लेकर भाग रहा था। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया है। इसके बाद उस रास्ते से गुजरने वाली भीड़ में से अधिकतर ने उसपर अपना हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई करेगी। जानकारी के अनुसार चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे एक पोल से बांधकर जमकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। चोर लोगों से रहम की भीख मांगता रहा और लोग उसे जमकर पिटाई करते रहें। वहां उपस्थित कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा के मीठापुर गांव में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर भागने लगा। स्थानीय लोगों ने चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया और पोल से बांध लिया। पोल से बांधने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। उस रास्ते से गुजरने वाले कई लोग चोर पर अपना हाथ साफ करते नजर आए। चोर की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है जो पटना के लंगर टोली का रहने वाला है। बाद में लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी। सूचना मिलते ही बिहटा थाने के प्रभारी रंजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोर को अपने कब्जे में लेकर आना ले आए। थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राहुल नाम का एक व्यक्ति को लोगों ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ कर उसकी पिटाई की है। घायल अवस्था में चोर को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

About Post Author