लखीसराय में कुश्ती खेलने के दौरान पहलवान की मौत, गांव में हड़कंप

लखीसराय। बिहार के लखीसराय में एक पहलवान की कुश्ती खेलने के दौरान जान चली गई। जिले के मेदन चौकी थाना इलाके के हुसैना गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर दंगल का आयोजन किया गया। इसमें राज्यभर से पहलवान कुश्ती खेलने के लिए पहुंचे। इस दौरान एक मुकाबले में मोकामा के पहलवान त्रिपुरारी कुमार की मौत हो गई। पटखनी देने के बाद गिरा पहलवान फिर उठ नहीं पाया। यह घटना लखीसराय जिले के हुसैना गांव में गुरुवार शाम को हुई। कुश्ती के दौरान एक पहलवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र में शिवनार गांव निवासी साधु सिंह के पुत्र त्रिपुरारी कुमार के रूप में हुई है। हालांकि घटना के बाद आयोजन समिति के बारे में स्थानीय कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी है। बताया जा रहा है कि गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया था। दंगल में विभिन्न जिलों से पहलवान पहुंचे थे। कुछ राउंड की कुश्ती के बाद पवन त्रिपुरारी का मुकाबला मेजबान गांव के ही पहलवान पवन यादव के साथ हुआ। इस दौरान जैसे ही पवन ने त्रिपुरारी को पटखनी दी तो दोबारा वह उठ नहीं पाया। लोगों ने त्रिपुरारी के शरीर को टटोला तो उसकी सांसें जा चुकी थीं। स्थानीय लोगों ने इसकी खबर मेदनी चौकी थाना की पुलिस को दी।

वही पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों के स्तर से जो भी आवेदन प्राप्त होगा उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरस्वती पूजा समिति से कुश्ती प्रतियोगिता का कोई लेना-देना नहीं है। कुश्ती प्रतियोगिता स्थानीय स्तर पर कुछ लोग ही हर साल करवाते हैं, जिनका पूजा समिति से कोई वास्ता नहीं है। हालांकि पूछताछ के दौरान आयोजकों के किसी भी सदस्य के बारे में पहचान नहीं हो सकी है। मृतक पहलवान के साथ आए धीरज और रोहित कुमार ने बताया कि कुश्ती के दौरान ही त्रिपुरारी की मौत हुई है। किसी प्रकार का अतिरिक्त प्रहार त्रिपुरारी पर नहीं किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि संभव है त्रिपुरारी की मौत हार्ट अटैक से हो गई हो।

About Post Author