महेश्वर हजारी बोले : विषमता की खाई को पाटे बगैर समतामूलक समाज की स्थापना नहीं की जा सकती

पटना। समाज में व्याप्त विषमता की खाई को पाटे बगैर समतामूलक समाज की स्थापना कतई नहीं की जा सकती। उक्त बातें बुधवार को अपने सरकारी आवास पर जदयू दलित प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह पर बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित पार्टीजनों को संबोधित करते हुए जदयू विधायक एवं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त जात-पात, ऊंच-नीच, भेदभाव, छुआछूत जैसी विषमता की खाई को पाटे बगैर समतामूलक समाज की स्थापना नहीं की जा सकती, इसलिए हम सभी पार्टीजनों को एक साथ मिलकर संघर्ष का शंखनाद करना होगा, तभी बाबा साहेब के सपनों का समृद्ध भारत की स्थापना की जा सकती है।
माल्यार्पण कार्यक्रम में जदयू दलित प्रकोष्ठ उत्तर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ रमन पासवान, दक्षिण बिहार के अध्यक्ष शत्रुघ्न पासवान, विष्णु पासवान, दीनानाथ क्रांति, आशीष कुशवाहा, राकेश पासवान, बिनीता स्टेफी पासवान, विजय चौधरी, बीरेंद्र भारती, आनंद शंकर आदि नेताओं ने बाबा भीम राव अम्बेडकर को पुष्प अर्पित किया।

About Post Author

You may have missed