पालीगंज में सम्राट चौधरी का राजद पर हमला, कहा- लालू के सभी गुंडो को ठंडा करेंगे, चिंता मत कीजिए सब की लिस्ट बन रही

पटना। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए, लालू जी को हम ठंडा कर देंगे। एकदम बेफिक्र रहिए। लालू यादव के गुंडों को ठूंस-ठूंसकर जेल में डालेंगे, कोई नहीं बचा सकता है। इन माफियाओं और गुंडों की पूरी लिस्ट बना रहा हूं। जैसे ही चुनाव खत्म होगा सब को फुलवारी जेल में बंद करूंगा या वे नेपाल भागना शुरू कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि 15 साल में लालू यादव ने किसी को आरक्षण नहीं दिया। बीजेपी अतिपिछड़ों को सम्मान देती है। उच्च जाति के गरीबों को सम्मान देती है। बीजेपी ने ही आदिवासी महिला को देश की राष्ट्रपति बनाया है। लालू यादव पहले सीएम बनें। इसके बाद पत्नी सीएम बनी। छोटा बेटा क्रिकेट नहीं खेल पाया। वह पानी ही ढोते रह गया। उसको डिप्टी सीएम बना दिया। उनका बड़ा नेटा अपनी पत्नी पर अत्याचार किया, उसे घर से निकाल दिया। उसको भी मंत्री बना दिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि जब रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को चुनाव हरा दिया तो उसे भी राज्यसभा भेजा दिया। वहीं, रोहिणी आचार्य पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल इनकी एक टूरिस्ट बेटी आई है। जो छपरा में हिंसा फैलाई है। चुनाव के दौरान पूरे बिहार में कहीं हिंसा नहीं हुआ, कहीं किसी की हत्या नहीं हुई। लेकिन, लालू परिवार के गुंडागर्दी के चलते छपरा में एक नौजवान की हत्या हुई। ये समझिए ये लोग अगर चुनाव में आते हैं, सिर्फ गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या के लिए आते हैं। तेजस्वी कहते हैं कि हमने रोजगार दिया, वो अपने मम्मी-पापा से क्यों नहीं पूछते। 15 साल में कितना रोजगार दिया। बिहार में सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी ने 15 साल में 7.50 लाख लोगों को नौकरी दी है।

About Post Author

You may have missed