पटना में सिंचाई भवन के स्टोर रूम में लगी आग; सारा सामान जला, फायर ब्रिगेड की कोशिश जारी

पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार को सचिवालय के चार नंबर गेट के पास सिंचाई भवन के पीछे बने स्टोर रूम में अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही है और ऐसा माना जा रहा है कि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। कैंपस में फायर का कार्य चल रहा था। चारों तरफ पाइप बिछाया जा रहा था। इसी के लिए एक स्टोर रूम बनाया गया था। इसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है। काबू पाने की कोशिश जारी है। मौके पर दमकल की तीन गाड़ी पहुंची है। स्टोर रूम स्बेस्ट्स का बनाया गया था। इसे तोड़ा जा रहा है। हालांकि, हालात नियंत्रण में आ गया है। स्टोर रूम के अंदर सीमेंट, लकड़ी, तार, इलेक्ट्रिक का सामान जलकर खाक हो गया है।

About Post Author

You may have missed