पहली बार : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के गुड्स शेड पर हो रहा माल लदान

  • 42 वैगन के फुल रेक पर गेहूं लादकर भेजा जाएगा बिक्कवोलु

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) द्वारा माल लदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। आज मंडल के डीडीयू जंक्शन के गुड्स शेड से लंबे समय में पहली बार बाहर माल भेजने हेतु माल लदान किया जा रहा है। इस क्रम में मंडल के डीडीयू जंक्शन स्थित गुड्स शेड से आंध्र प्रदेश में बिक्कवोलु भेजने हेतु 42 बीसीएन वैगन वाली फुल रेक मालगाड़ी पर लगभग 2600 टन गेहूं का लदान जारी है। गेहूं के इस लदान से डीडीयू मंडल को लगभग 52 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति की उम्मीद है। डीडीयू जंक्शन स्थित गुड्स शेड से पहली बार गेहूं लादकर सुदूर आंध्र प्रदेश भेजा जाना डीडीयू मंडल के लिए बड़ी उपलब्धि है, जिसमें मंडल में गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरंतर प्रयासों की प्रमुख भूमिका रही। विदित हो कि डीडीयू जंक्शन स्थित गुड्स शेड पर बाहर से आने वाले माल की अनलोडिंग ही होती रही है।
डीडीयू मंडल द्वारा उद्यमियों, व्यापारियों व किसानों आदि को सुविधा एवं लाभ पहुंचाने हेतु माल लदान क्षमता एवं सुविधा में निरंतर विस्तार सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस संदर्भ में मंडल में गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा निरंतर संपर्क के माध्यम से नए माल भाड़ा ग्राहकों को रेलवे से माल परिवहन सेवा एवं सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित कर माल लदान से रेल राजस्व में वृद्धि के प्रयास लगातार जारी है।

About Post Author

You may have missed