मौसम विभाग ने दी चेतावनी : बिहार के कई जिलों में होगी भारी बारिश, ठनका गिरने की भी संभावना

पटना । बिहार में मानसून सक्रिय होने से कई जगहों पर बारिश हो रही है। प्रदेश के पटना समेत कई जिलों में 24 घंटे में जमकर बरसात हुई है। इसी दौरान मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश व ठनके की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी मानसून ट्रफ हिमालय की तराई क्षेत्र की ओर स्थानांतरित हुआ है। इस वजह से उत्तर बिहार के कई जगहों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं।

अगले दो से तीन घंटे में सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, गया, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल व पूर्णिया समेत कई जिलों बारिश के आसार बन रहे हैं। मेघ गर्जन और ठनके की भी आशंका जताई गई है। आपदा प्रबंधन विभाग बारिश को लेकर सतर्क है।

मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक पूरे उत्तर बिहार में जोरदार बारिश की संभावना। पटना, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया व कटिहार सहित उत्तर-मध्य व उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में भी गुरुवार और शुक्रवार को अधिकांश जगहों पर बारिश की उम्मीद है।

About Post Author

You may have missed