पटना में निकाय चुनाव के दुसरे चरण की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, कल होगा मतदान

  • आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्याशियों ने शुरू किया डिजिटल कैंपेन, सोशल मीडिया के माध्यम से मांग रहे वोट
  • पहली बार वार्ड पार्षद के साथ-साथ जनता करेगी पटना के मेयर और डिप्टी मेयर का चयन

पटना। बिहार नगर निकाय के दूसरे फेज के चुनाव को लेकर हलचलें तेज हैं। नगर निगम के चुनाव में सैकड़ों प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 28 दिसंबर को होने वाले नगर निगम के दूसरे फेज के चुनाव की सुरक्षा की तैयारी में पटना जिला प्रशासन की टीम जुटी हुई है। इसके पहले सोमवार कि शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाते हुए आचार संहिता लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना जिले के कुल 1891 बूथों पर स्ट्रेटिक बल के साथ साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। प्रत्येक बूथों पर महिला पुरुष बल के साथ साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। संवेदनशील बूथों पर पीसीसी के अतिरिक्त बल लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम सेकंड फेस के चुनाव से पहले ही अभी तक 35 सीटों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ 24 लोगों पर सीसीए लगा कर उन्हें जिले से तड़ीपार किया गया है। सभी थानों में स्पेशल ड्राइव चलाकर चुनाव से पहले ही कुल 32 हथियारों को इनबॉउंड भी करवाया गया है। चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर प्रयुक्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात करने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। बता दें कि नगर निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें चुनाव के दूसरे चरण पर टिकी हुई है। इस चुनाव में मुख्यता पटना नगर निगम को लेकर हलचल तेज हो गई है। 28 दिसंबर को होने वाले मतदान में राजधानी पटना के 75 वार्ड के साथ-साथ मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी सीधे जनता के मतदान के द्वारा किया जाना है जिसको लेकर बीते कई महीनों से चुनावी प्रत्याशी पूरे जोर-शोर के साथ मैदान में थे। वहीं अब प्रचार समाप्त होने के के बाद जब आचार संहिता लागू हुई तो सभी प्रत्याशियों ने अब डिजिटल कैंपेनिंग की शुरुआत करते हुए फेसबुक व्हाट्सएप और यूट्यूब के माध्यम से जनता से वोट मांगने का काम कर रही है।

About Post Author

You may have missed