सीएम नीतीश के आगामी यात्रा पर जगदानंद सिंह ने उठाए सवाल, कहा- मुख्यमंत्री अब तक जितनी यात्राएं की वह सफल नहीं रही

  • इस बार नीतीश कुमार जो यात्रा निकालनेवाले हैं, उसका फायदा निश्चित रूप से बिहार को मिलेगा : जगदानंद सिंह

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच पिछले कुछ माह संबंध अच्छे नहीं रहे। जिस तरह से मुख्यमंत्री के कहने पर जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को मंत्री पद से हटाया गया, उसको लेकर राजद के वरिष्ठ नेता कई दिनों तक नाराज रहे। अब जब नीतीश कुमार एक बार फिर से नए साल पर बिहार के सभी जिलों के भ्रमण की घोषणा कर दी है, तो जगदानंद सिंह ने उनकी इस यात्रा को लेकर बड़ी बात कह दी है। जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने अब तक जितनी यात्राएं की हैं, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है। यह सब बेकार साबित हुआ है। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार इससे पहले भी 17 साल में बिहार में कई यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन उनमें से कोई यात्रा उपयोगी साबित नहीं हुआ। अगर उपयोगी साबित होता तो यूं बार-बार बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार के विभिन्न जिलों में यात्रा करने की जरुरत नहीं होती। ऐसे में स्पष्ट है कि जो भी यात्राएं उन्होंने निकाली, वह सफल नहीं रही।
इस बार नीतीश कुमार जो यात्रा निकालनेवाले हैं, उसका फायदा निश्चित रूप से बिहार को मिलेगा : जगदानंद सिंह
नीतीश कुमार के अगले साल शुरू होनेवाले बिहार भ्रमण को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा बिहार में आप सरकार में है। पूरा बिहार उनका कार्यक्षेत्र रहा है और अपने कार्यक्षेत्र में लोगों की समस्याएं जानने के लिए जाना और उसे दूर करना बहुत पवित्र काम है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो भी यात्राएं उन्होंने की, उसका फायदा भले ही नहीं हुआ हो, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। इस बार नीतीश कुमार जो यात्रा निकालनेवाले हैं, उसका फायदा निश्चित रूप से बिहार को मिलेगा।

About Post Author

You may have missed