पालीगंज में पैक्स चुनाव को लेकर हुआ मतदान, अनुराग शर्मा को अध्यक्ष पद पर मिली जीत

पटना। पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मदारीपुर गांव स्थित पैक्स भवन परिसर में मेरा पतौना पंचायत के पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान कराई गई। जिसकी गिनती देर रात को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में कराई गई। जिसके दौरान अध्यक्ष पद पर अनुराग शर्मा ने जीत हासिल किया। जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मेरा पतौना पंचायत स्थित पैक्स का चुनाव पूर्व में समयानुसार हुई थी। लेकिन पिछले वर्ष बीमारी के कारण नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा की मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद पद रिक्त हो जाने के कारण कुछ महीनों पूर्व उप चुनाव कराई गई थी। जिसमे अनुराग शर्मा को लोगो ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए जीत दिलाई थी। लेकिन सदस्यों को इस्तीफा दे देने के कारण पैक्स भंग हो चुकी थी। वही चुनाव आयोग के आदेशानुसार 18 जनवरी को पुनः चुनाव के लिए मतदान कराने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत दो सप्ताह पूर्व पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में नामांकन कराया गया था। जिसको लेकर पालीगंज प्रखण्ड के मदारीपुर गांव स्थित मेरा पतौना पैक्स भवन परिसर में बुधवार को मतदान कराई गई। वही देर रात बुधवार को पालीगंज प्रखण्ड परिसर में मतगणना भी कराई गई। जिसके दौरान अध्यक्ष पद पर अनुराग शर्मा को 595 मत व नीतू कुमारी को 500 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार अनुराग शर्मा ने अपनी प्रतिद्वंदी नीतू कुमारी को 95 मतों से हराकर जीत हासिल किया। वही सदस्य पद पर सामान्य जाति से रणजीत कुमार, बलिराम कुमार, चुनमुन देवी, श्यामा देवी, जितेंद्र शर्मा, पिछड़ा जाति से चितरंजन कुमार, आशा देवी, अतिपिछड़ा जाति से अनिता देवी, रूपन पंडित व अनुसूचित जाति से चंद्रावती देवी, उमेश पासवान ने जीत हासिल किया है। मौके पर सभी विजयी जन प्रतिनिधियों को पालीगंज बीडीओ संजीव कुमार ने प्रमाण पत्र सौंप दिया।

About Post Author

You may have missed