PATNA : अनीसाबाद में दबंग सिपाही ने युवक और उसके मां-बाप को पीटा

फुलवारीशरीफ। पटना के गर्दनीबाग और बेऊर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित अनिसाबाद इलाके में बिहार सरकार के दबंग सिपाही ने पुराने विवाद में एक युवक अमलेश कुमार पिता कामेश्वर राय एवं अमलेश की मां के साथ मारपीट की। दिनदहाड़े इस मारपीट की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर गर्दनीबाग थाना के पुलिस ऑफिसर अनिल कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों की शिकायत पर घटनास्थल से पुलिस ने लोहे का हथियार समेत अन्य सामान बरामद कर थाना ले गई। मारपीट में जख्मी लोग जब गर्दनीबाग थाना पहुंचे तब पुलिस ने गर्दनीबाग अस्पताल जाकर इलाज कराने की बात कही। गर्दनीबाग थाना में इलाज कराने के दौरान सिपाही अपने कई लोगों के साथ वहां पहुंचा और दोबारा तीनों लोगों अमलेश उसके पिता कामेश्वर राय व अमलेश की मां की पिटाई कर दी। गर्दनीबाग अस्पताल में मारपीट की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस मारपीट की सूचना अस्पताल से चार कदमों की दूरी पर स्थित गर्दनीबाग थाना पुलिस को पीड़ित लोगों ने दिया तो थानाध्यक्ष ने कहा की आप लोगों में पुराना विवाद चल रहा है दोनों पक्ष के लोगों को जेल भेज देंगे। इसके बाद जख्मी तीनो लोग फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और इलाज कराया। फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान अमलेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया। पटना एम्स में डॉक्टरों को कमलेश ने बताया कि उसके कमर के पास गोली लगी हुई है जो गोली अभी भी सलीम में फंसा हुआ है। इस मारपीट के दौरान उसे गंभीर चोट लगी है। मालूम हो कि अनिसाबाद इलाके में अमलेश कुमार का परिवार रहता है जहां उसके बड़े भाई के द्वारा बैंक से लोन लेने के बाद बैंक ने उसके मकान को नीलाम कर दिया। इस दौरान बैंक से नीलामी में बिहार सरकार के एक सिपाही मोहम्मद आसिफ अहमद ने मकान खरीद लिया। इसके बाद से ही पूरा मामला दोनों पक्षों में बराबर लड़ाई झगड़ा  में चला आ रहा है।

About Post Author

You may have missed