गया में उपराष्ट्रपति ने विष्णुपद मंदिर में किया पिंडदान, सीएम नीतीश से करेंगे मुलाकात

गया। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंच चुके हैं। गया एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सांसद विजय मांझी, मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनिल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े, और जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि उपराष्ट्रपति गया शहर के विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पितरों का पिंडदान करने पहुंचे हैं। गया पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ सीधे एयरपोर्ट विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के प्रांगण में उन्होंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया और उनके मोक्ष प्राप्ति की कामना की। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहे। पिंडदान करने के बाद उपराष्ट्रपति सर्किट हाउस जाएंगे। उपराष्ट्रपति का नालंदा जाने का भी प्रोग्राम है। जानाकरी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार गया में उपराष्ट्रपति धनकड़ से मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर विष्णुपद मंदिर के चारों और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गया में कई रूटों पर आम लोगों के आगमन पर रोक है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक वो ढाई से 3 घंटे तक बजे तक विष्णुपद मंदिर में रहेंगे उसके बाद सर्किट हाउस जाएंगे। जहां कुछ विश्राम के बाद वो नालंदा के लिए निकल जाएंगे।

 

About Post Author