नालंदा में मुख्यमंत्री ने इथेनॉल प्लांट का किया शुभारंभ, हर दिन 60 हजार लीटर होगा उत्पादन

  • सीएम नीतीश बोले- यह बहुत बढ़िया हैं, यहां से 1200 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

नालंदा/पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत फतेहली गांव पहुंचे। जहां उन्होंने चंद्रिका पावर के इथेनॉल प्लांट का रिमोट के जरिए शुभारंभ किया। इस प्लांट का निर्माण जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन के पुत्र रुहेल रंजन के द्वारा कराया गया है। रुहेल रंजन ही प्लांट के डायरेक्टर हैं। इस प्लांट में प्रत्यक्ष रूप से 200 लोग जबकि अप्रत्यक्ष रूप से 12 सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके सृजन हो जाने से आसपास के किसान भी काफी लाभान्वित होंगे। मक्का एवं धान से इथेनॉल का उत्पादन होगा। प्लांट में प्रतिदिन 60 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। इसके लिए आसपास के राइस मिलरो एवं किसानों से मक्का एवं चावल के लिए समन्वय स्थापित कर लिया गया है। आने वाले समय में हाइब्रिड इंजन में इथेनॉल के उपयोग से ही वाहन चलेंगे। इससे प्रदूषण कम होती है। साथ ही पेट्रोल के दामों पर भी अंकुश लगेगा और पर्यावरण प्रदूषित होने से भी बचेगा। मुख्यमंत्री इथेनॉल प्लांट में 15 मिनट ही रुके, उद्घाटन के उपरांत वहां मौजूद लोगों से बातचीत की इसके बाद सड़क मार्ग से वापस पटना लौट गए। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री मीडिया से दूरी बनाए रखें। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ डीडीसी, एसडीओ, सदर डीएसपी के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वही चंद्रिका पावर के एथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठा के डायरेक्टर रोहेल रंजन ने बताया कि यहां पर 60 हजार लीटर का इथेनॉल प्लांट बन गया है। जिसमें मक्का और चावल के जरिए एथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा। स्थानीय किसान और आसपास के राइस मिल से चावल और मक्का की खरीदारी की जाएगी। जिससे किसने की आमदनी भी बढ़ेगी साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
210 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार
चंद्रिका पावर के एथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान में प्रत्यक्ष रूप से 210 लोगों को रोजगार मिलेगा जबकि अप्रत्यक्ष रूप से 1200 से अधिक लोग सीधे-सीधे इथेनॉल फैक्ट्री से जुड़े रहेंगे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन के बेटे का यह इथेनॉल प्लांट है। जहां मुख्यमंत्री उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट समेत दंडाधिकारियों की प्रतिनुक्ति की गई है।

About Post Author

You may have missed