VI ने दिया प्रीपेड यूजर्स को झटका : लांच किए नए टैरिफ प्लान, 25 नवंबर से होंगे उपलब्ध, देखें टैरिफ सूची

पटना। मोबाईल फोन यूजर्स को इंटरनेट सर्फिंग, बात करने के लिए अब पहले से ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। बीते सोमवार को दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल द्वारा नए टैरिफ प्लान्स के लांच की घोषणा के बाद अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने भी मंगलवार को भारत के प्रीपेड यूजर्स के नए टैरिफ प्लान्स के लांच की घोषणा की है, ये नए प्लान 25 नवंबर से उपलब्ध होंगे। ये नए प्लान एआरपीयू में सुधार की प्रक्रिया शुरू करेंगे तथा उद्योग जगत के आर्थिक तनाव को दूर करने में मदद करेंगे। बता दें बीते सोमवार को एयरटेल ने भी नए टैरिफ प्लान्स के लांच की घोषणा की थी।
वी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन टैरिफ प्लान्स के साथ वीआईएल, व्वासं द्वारा सत्यापित भारत के सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क में सुधार लाना जारी रखेगा। वी सरकार के डिजिटल भारत दृष्टिकोण को साकार करने में भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरल एवं सुविधाजनक उत्पादों के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए वी वॉइस एवं डेटा के लिए फीचर रिच प्लान्स की नई रेंज लेकर आया है। उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार उचित प्लान चुन कर इनका लाभ उठा सकते हैं।

About Post Author

You may have missed