नीतीश सरकार का 16 साल पूरा करना ऐतिहासिक लम्हा : प्रो. रणबीर

पटना। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के 16 साल पूरा करना एक ऐतिहासिक लम्हा है। कोई भी नेतृत्व अपने विजन के दम पर आगे बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने जब से सत्ता संभाली, तब से उनका विजन बिहार को आगे ले जाने का रहा है। 16 साल बाद आज देश क्या, विश्व के किसी भी कोने में जाएंगे तो बिहारी कहलाना शर्म नहीं, गर्व का विषय बन गया है। यह एक सशक्त नेतृत्व का कमाल है, जिसने प्रदेश की तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत की। लगातार विकास दर को दोहरे अंकों में बनाए रखा। बदहाल प्रदेश को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर वाले प्रदेश के रूप में स्थापित करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं।
प्रो. रणबीर ने कहा, यह सर्वविदित है कि 2005 में तो 100 में से 13 बच्चे स्कूल का मुंह भी नहीं देख पाते थे। आज एक फीसदी से भी कम बच्चे ऐसे होंगे। सरकार उन बच्चों को भी स्कूलों से जोड़ने पर काम कर रही है। स्कूल से बाहर होने वालों में बच्चियों की सबसे बड़ी संख्या होती थी। आज मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग बराबर होने लगी है। इसके पीछे सरकार की नीतियों का बड़ा योगदान है। वहीं राज्य के सभी पंचायतों में 12वीं तक के स्कूल खोले जा रहे हैं। अभी प्रदेश में 5083 पंचायतों में उच्च माध्यमिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इसी शैक्षणिक सत्र से बचे 3304 पंचायतों में नौवीं की पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इससे बच्चियों को अब दूर जाकर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा नहीं ग्रहण करनी पड़ेगी। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है। इसके तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित किए जाने वाले इंटर परीक्षा में पास करने वाली सभी श्रेणी की अविवाहित छात्राओं को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

About Post Author

You may have missed